अधिकारी किसी भी कार्य में न बरतें देरी एवं लापरवाही
विकास कार्यो की रिपोर्ट वीरवार सांय तक भिजवाना करें सुनिश्चित, प्रगति पर चल रहे कार्य को जल्द करें पूरा : डाॅ• किरण
एस• के• मित्तल
जींद़, बुधवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ किरण सिंह ने स्थानीय डीआरडीए के कान्फ्रैंस हॉल में जिला में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 8 गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई गई ।
जींद़, बुधवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ किरण सिंह ने स्थानीय डीआरडीए के कान्फ्रैंस हॉल में जिला में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 8 गांवों में करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई गई ।
जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा सम्बंधित स्कीम इंचार्ज ने भाग लिया। अध्यक्ष महोदया द्वारा सभी को अपने अपने विभाग सम्बंधित विकास कार्यों सम्बंधित नवीनतम रिपोर्ट भेजने बारे और अधूरे कार्य समय पर पूरे करने बारे निर्देश दिए गए। इस बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ• किरण सिंह ने चयनित गांव खटकड़, मखंड, माण्डी कलां, सिंघाना, बराहकलां, पाजूकलां, धमतान साहिब, डोहाना खेड़ा में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सिंधाना गांव में शमशान घाट की बाउंडरी वाल को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। माण्डी कलां स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जल्द ही जगह उपलब्ध करवाने बारे निर्देश दिए।
पाजूकलां गांव में कम्पलीट हुए कार्य की रिपोर्ट कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिए और आंगनवाड़ी का काम जल्दी पूरा करवाने व बस क्यू शैल्टर जल्दी बनवाने के निर्देश दिए। डाॅ• किरण सिंह ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए गांवों की एक-एक कर समीक्षा की और कहा कि विकास कार्यो के प्रति कोई भी अधिकारी देरी एवं लापरवाही ना बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो विकास कार्य पूर्ण हो चुके है उनकी रिपोर्ट वीरवार सांय तक कार्यालय में पहुंचाना सुनिश्चित करें और जो विकास कार्य प्रगति पर है, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा. पाले राम, जिला खेल अधिकारी कुमारी संतोष धीमान, पीओ मनरेगा राकेश कुमार, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता समेत सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।