वन मिसाइल, वन टैंक एक्सरसाइज: ईस्टर्न कमांड के जवानों दिखाया कौशल, 260 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल दागी

3
वन मिसाइल, वन टैंक एक्सरसाइज:  ईस्टर्न कमांड के जवानों दिखाया कौशल, 260 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल दागी
Advertisement

 

ईस्टर्न कमांड ने तीस्ता फील्ड फायरिंग रेंज में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। 20 से 28 फरवरी तक आयोजित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल फील्ड फायरिंग आर्मी के जवानों ने वन मिसाइल, वन टैंक का लक्ष्य हासिल किया। जंग में इससे एक झटके में दुश्मनों के टैंक को तबाह किया जा सकता है। ईस्ट कमांड के जवानों ने इसके लिए दो हफ्ते तक टैनिंग किया। वीडियो देखने के लिए ऊपर लगी फोटो पर क्लिक करें।

वन मिसाइल, वन टैंक एक्सरसाइज: ईस्टर्न कमांड के जवानों दिखाया कौशल, 260 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल दागी

.

Advertisement