एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव सरनाखेड़ी स्थित भक्ति योग आश्रम में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आश्रम में अध्यक्ष एवं आयुर्वेदाचार्य स्वामी डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज ने देते हुए बताया कि शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 8 मार्च की रात्रि को विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मुहुर्त के अनुसार भगवान मृत्युंजय महादेव की चारो पहर की पूजा की जाएगी।
सफीदों, उपमंडल के गांव सरनाखेड़ी स्थित भक्ति योग आश्रम में दो दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आश्रम में अध्यक्ष एवं आयुर्वेदाचार्य स्वामी डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज ने देते हुए बताया कि शिवरात्रि के उपलक्ष्य में 8 मार्च की रात्रि को विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा मुहुर्त के अनुसार भगवान मृत्युंजय महादेव की चारो पहर की पूजा की जाएगी।
उसके उपरांत सुबह 11 बजे सुंदरकाण्ड का पाठ तथा रात्रि को राजू वर्मा एण्ड पार्टी के द्वारा शिव जागरण का आयोजन किया जाएगा। उससे अगले दिन 9 मार्च को सुबह हवन होगा और दोपहर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसी पुनित अवसर पर गत 10 वर्षों से ब्रह्मचारिणी दीक्षा ग्रहण करके प्रभुसेवा में संलग्र साध्वी अराधिका की सन्यास दीक्षा भी आयोजित होगी। इस आयोजन में दूर-दराज अनेक महात्मा व संतगण भी शिरकत करेंगे। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर पुण्य लाभ कमाएं।