एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के लघु सचिवालय में हरकोफेड पंचकूला द्वारा 2 दिवसीय कर्मचारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अदिति सांगर व नाबार्ड के मैनेजर एके पसरीजा ने शिरकत की। इस अवसर पर प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद थे।
सफीदों, नगर के लघु सचिवालय में हरकोफेड पंचकूला द्वारा 2 दिवसीय कर्मचारी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अदिति सांगर व नाबार्ड के मैनेजर एके पसरीजा ने शिरकत की। इस अवसर पर प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) के पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद थे।
अपने संबोधन में अतिथियों ने सहकारी क्षेत्र में भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाल ही में सफीदों की सभी पैक्स को बहु-उद्देशीय पैक्स बना दिया गया है। जिसके चलते अब वह प्रोसेसिंग, स्टोरिंग, जन औषधि केंद्र, किसान समृद्धि केंद्र व सीएससी सेंटर जैसी सेवाएं अपने सदस्यों व आमजन तक पहुंचा सकेंगी। इस मौके पर पैक्स कर्मचारियों को नए कानूनों व नियमों की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर जगदीप सांगवान, ऋषिपाल व ज्योति भी मौजूद थीं।