एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय में विमेन सैल द्वारा छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। ट्रेनर कुंवर सिंह धीमान ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। उन्होंने बालिकाओं को गुड टच, बैड टच के विषय में समझाया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में बताया गया और विभिन्न प्रकार के दांव पेंच सिखाकर अभ्यास कराया गया।
सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय में विमेन सैल द्वारा छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। ट्रेनर कुंवर सिंह धीमान ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। उन्होंने बालिकाओं को गुड टच, बैड टच के विषय में समझाया तथा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में बताया गया और विभिन्न प्रकार के दांव पेंच सिखाकर अभ्यास कराया गया।
अपने संबोधन में ट्रेनर कुंवर सिंह धीमान ने कहा कि वर्तमान समय में जरूरी है कि हम लड़कीयों को आत्मरक्षा के गुण सिखाएं ताकि वह घर से बाहर निकलकर समाज में अपनी रक्षा कर सके। ट्रेनर कुंवर सिंह धीमान ने आत्मरक्षा के प्रदर्शन में दिखाया कि बाजारों में या सड़क पर होने वाली छेड़छाड़ या किसी जोखिम की स्थिति में अपना बचाव कैसे कर सकती हैं। इस मौके पर डॉ. प्रदीप शर्मा, ज्योति कंवल, मनीता, डॉ. अंजु शर्मा, मंजू, सरबजीत कौर, रीनू, डॉ. मंजीत कौर व डॉ. सुनील देवी मौजूद थीं।