75वें एनसीसी डे पर महाविद्यालय में लगाया गया रक्तदान शिविर

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, नगर के राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को 75वें एनसीसी डे के उपलक्ष में नैशनल सोशल आर्गेनाईजेशन एवं कालेज प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी जींद की तरफ से कर्नल अनुराग मेहरा ने मुख्य अतिथि तथा जिला पार्षद वजीर सिंह शीला खेड़ी ने विशिष्टातिथि के तौर पर शिरकत की।

CBI ने महुआ मोइत्रा की खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की: कैश फॉर क्वेरी केस से जुड़ा है मामला; BJP सांसद ने लोकपाल से शिकायत की थी

 

शिविर की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। इस रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आयोजित शिविर में लगभग 50 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राचार्या डा. तनासा हुड्डा ने की। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। जो अन्न दे वह अन्नदाता कहलाता है, जो विद्या दे वह विद्यादाता कहलाता है परन्तु जो रक्त दे वह जीवनदाता कहलाता है। 18 से 60 वर्ष की आयु के बीच कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।

उत्तरकाशी टनल में 31 घंटे से खुदाई बंद: मजदूरों के परिजन बोले- सब्र टूट रहा, 13 दिन हो गए, मेरे बेटे को कब निकालेंगे

रक्तदान करने से शरीर को अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। हर व्यक्ति को जीवन में बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर उप प्राचार्य डॉ. प्रदीप शर्मा, एनसीसी प्रभारी प्रदीप मान, एनएसएस प्रभारी रीनू देवी एवं डॉ जयविन्द्र शास्त्री, डा. हरिओम, बलविंद्र सिंह, डॉ. अंजू रानी, नफे सिंह नेहरा, कीर्ति, डॉ.अनिल वत्स, डॉ रूचि भारद्वाज व दीपक विशेष रूप से मौजूद थे।

देशभर में निर्माणाधीन सभी 29 सुरंगों की सुरक्षा समीक्षा होगी: सिल्कयारा टनल हादसे के बाद रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का फैसला; 7 दिन में आएगी रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!