278 लीटर लाहण बरामद

107
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सीआईए व सफीदों पुलिस ने दो लोगों से 278 लीटर लाहण बरामद किया है। पहले मामले में सीआईए टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 6 का गुरदीप अपने घर में लाहण तैयार करके कच्ची शराब निकालने व बेचने का काम करता है।

पार्क के माध्यम से बच्चे अपनी वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित करेंगे: एडीसी डा. हरीश वशिष्ठ

सूचना के आधार पर टीम ने मौके पर रेड की तो आरोपी एक लोहे के ड्रम में हाथ मारता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी को काबू करके जब ड्रम को चैक किया तो उसके अंदर 180 लीटर लाहण बरामद हुआ। वहीं दूसरे मामलेे में सिटी पुलिसने वार्ड नंबर 8 के हरप्रीत सिंह से 98 लीटर लाहण कास्त शराब बरामद किया है। दोनों ही मामलो में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

नेशनल कबड्डी में हिमाचल की बेटियों ने जीता गोल्ड: हरियाणा को 32-23 अंक से हराया; कप्तान पुष्पा की सुपर रेड से हासिल की बढ़त

 

Advertisement