महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

115
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,     नगर के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्राचार्य डा. प्रदीप शर्मा ने की। अपने संबोधन में उपप्राचार्य डा. प्रदीप शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस धूमधाम से मनाई जाती है।
जिन्होंने देश की 500 रियासतों को एकत्रित करके अखंड भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया एवं राष्ट्रीय एकता का एक नया उदाहरण समूचे विश्व के समक्ष स्थापित किया। इसलिए उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी गई। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा. जयविंद्र शास्त्री व रीनू देवी विशेष रूप से मौजूद थे।
Advertisement