एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार मतदाता सर्वे कार्य का निरीक्षण करते हुए।
हरियाणा के नूंह स्थित नगर पालिका तावड़ू में वार्डबंदी के बाद बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची के सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसडीएम तावड़ू ने गुरुवार को मतदाता सर्वे के कार्य का निरीक्षण किया तो दो बीएलओ अनुपस्थित मिले। इस पर एसडीएम ने संबंधित विभाग को प्रशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
तावड़ू एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को वार्ड नंबर 153, 155, 156, 157, 159, 161, 162, 165 व 167 में जाकर सर्वे के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो बीएलओ को छोड़कर अन्य बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाताओं के सर्वे का कार्य सुचारू रूप से होता पाया। निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 155 व 156 के बीएलओ गैर-हाजिर मिले।
मतदाता संबंधी सटीक जानकारी दें लोग
इस पर उन्होंने गैर-हाजिर पाए गए बीएलओ के खिलाफ संबंधित विभाग को प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाए जाने के बारे में लिख दिया है। एसडीएम तावड़ू ने इस अवसर पर लोगों से अपील की है कि वे बीएलओ द्वारा किए जा रहे मतदाता सर्वे के कार्य में उनका सहयोग करें। सभी परिवार अपने घर में मतदाता संबंधी उचित व सटीक जानकारी उपलब्ध करवाएं।
एसडीएम के साथ निरीक्षण कार्य में नगर पालिका तावड़ू की सचिव अंजल वायु और खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल भी उपस्थित थे।
.