गांव सिंघाना में चर्च बनाने के प्रयास का मामला गहराया ग्रामीणों ने एसडीएम व डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

एस• के• मित्तल   
सफीदों,      उपमंडल के गांव सिंघाना में कथित चर्च निर्माण का प्रयास का मामला गहरा गया है। इस मसले में दोनों पक्ष नगर के सदर थाना में इक्कठा हुए और अपनी-अपनी शिकायतें थाना प्रभारी बलजीत सिंह को सौंपी। उसके बाद गांव सिंघाना से आई पंचायत व दर्जनों ग्रामीण नगर के मिनी सचिवालय पहुंचे और एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा। एसडीएम की अनुपस्थिति में ग्रामीणों का ज्ञापन नायब तहसीलदार रासविंद्र ने लिया।
ज्ञापन में ग्राम सरपंच सतबीर सिंह व पूर्व सरपंच सुरेंद्र राणा सहित अन्य ग्रामीणों का कहना था कि गांव में कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा चर्च निर्माण का गैरकानूनी तरीके से निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य का नेतृत्व गांव के कृष्ण कर रहा हैं। इसके अलावा हर रविवार रात्रि में धर्म परिवर्तन कराने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ये लोग गांव के भोलेभाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनका गैरकानूनी रूप से धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। गांव में इस प्रकार की गलत गतिविधियों के कारण गांव में तनाव व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया कि अगर इस प्रकार की गतिविधियों को नहीं रोका गया तो गांव में शांति भंग होने की आशंका है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि वह इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर इस धर्म परिवर्तन व चर्च निर्माण को कार्य को रूकवाएं। ग्रामीणों का कहना था कि गांव का कृष्ण हिंदू धर्म को बदलकर ईसाई धर्म अपनाए हुए हैं। वह अपने घर पर हर रविवार को अपने धर्म का प्रचार करता है। रविवार को उसके घर पर बाहर से भी लोग आते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि यह अपने घर की जगह में चर्च बना रहा है। कृष्ण व उसके परिवार की गतिविधियों के कारण गांव के लोगों में रोष व तनाव है। उन्होंने साफ किया कि वे गांव में कोई चर्च नहीं बनने देंगे और ना ही बाहर से लोगों जो ईसाई धर्म का प्रचार करने के लिए गांव में आने देंगे। अगर गांव में कोई चर्च निर्माण का प्रयास करेगा और ईसाई धर्म प्रचारक को बुलाएगा उसका डटकर विरोध किया जाएगा।
आंध्र के पूर्व CM चंद्रबाबू की गिरफ्तारी का विरोध जारी: TDP कार्यकर्ता ने विमान के अंदर प्रदर्शन किया, पुलिस ने विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया

क्या कहता है दूसरा पक्ष
इस मामले में दूसरे पक्ष के कृष्ण ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वह पिछले 18-20 सालों से अपनी इच्छा से परिवार सहित ईसाई धर्म को मानता हूं और ईसाई धर्म के त्यौहारों को परिवार समेत मनाता हूं लेकिन गांव के लोग रंजिशन मुझे ऐसा करने से रोकने का प्रयास करते रहे हैं। 11 सितंबर को गांव के लोग गांव के व्हाट्सएप गु्रप ग्राम पंचायत सिंघाना में धार्मिक दंगा करवाने की नियत से एक मैसेज भेजा गया और उसके खिलाफ लोगों को उकसाया गया। उसके बाद गांव के कुछ लोग एक षडयंत्र के तहत मेरे घर पर पहुंचे। मैंने अपने पुश्तैनी प्लांट पर चिनाई का कार्य शुरू किया हुआ था। उन लोगों ने आकर मुझे परिवार समेत गांव छोड़कर चले जाने की धमकी देते हुए कहा कि वे मुझे व मेरे परिवार को जान से मार देंगे। उसके बाद निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को वहां से भगा दिया। हमने उन लोगों से किसी तरह से बचाव किया। गांव के लोगों ने उन्हे धमकी दी है कि जो लोग हिंदू धर्म को छोड़ गए हैं उन्हें गांव में नहीं रहने दिया जाएगा और यहां पर चर्च का निर्माण नहीं किया जाने दिया जाएगा। शिकायतकर्त्ता कृष्ण ने गांव वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कृष्ण व उसके परिवार के लोगों ने कहा कि वे किसी का धर्म परिवर्तन नहीं करवा रहे हैं बल्कि मनों का परिवर्तन कर रहे हैं और उन्हे ना ही किसी प्रकार की कहीं से कोई फंडिंग होती है। वे सिर्फ प्रभू यीशू की अराधना करते हैं। गांव के लोग दंबगता दिखाकर उनकी आस्था को चोट पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

आंध्र के पूर्व CM चंद्रबाबू की गिरफ्तारी का विरोध जारी: TDP कार्यकर्ता ने विमान के अंदर प्रदर्शन किया, पुलिस ने विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया

दो युवकों ने दी कृष्ण के खिलाफ शिकायत
वहीं गांव के दो लोगों विजेंद्र राणा व जिले सिंह ने सदर थाना में कृष्ण के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि वे सनातन हिंदू धर्म को मानने वाले लोग हैं। गांव का कृष्ण नामक व्यक्ति गांव में सीधे-साधे लोगों खासकर गरीबों को बहला-फुसलाकर व पैसे आदि का लालच देकर लोगों को हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म को अपनाने के लिए दबाव बनाता है। उसी कड़ी में आरोपी कृष्ण पिछले कई दिनों से हम दोनों को हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है और हमें इस एवज में लाखों रूपए दिलवाने का प्रलोभन भी दिया। जब हमने ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने हमें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। इस व्यक्ति ने गांव के काफी लोगों का पैसे का लालच देकर व अन्य प्रकार से दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन करवाया है।

क्या कहते हैं सदर एसएचओ
इस मामले में सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों ओर से शिकायतें आई है थी और दोनों पक्षों को आज बुलाया गया था। दोनों पक्षों के बीच लगभग संतुष्टि हो गई है। गांव का माहौल पूरी तरह से शांतिमय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *