हरियाणा के जींद के सफीदों क्षेत्र के एक गांव की महिला का अपहरण कर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। सफीदों सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ अपहरण करने, दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि गांव के ही कृष्ण, हिमांशु और गुलाब ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया और उसे अज्ञात स्थान पर ले जाकर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह वह उनके चंगुल से निकलकर भागी और घर आकर परिजनों को उसके साथ हुई घटना से वाकिफ करवाया।
सफीदों सदर थाना पुलिस ने कृष्ण, हिमांशु और गुलाब के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.4 रुपए किलो पर आया टमाटर: सही दाम न मिलने से किसान इसे सड़कों पर फेंक रहे, जुलाई में ये 250 किलो बिका