गुरुग्राम: शादी से एक दिन पहले एकतरफा प्यार में 24 साल की युवती पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग

हाइलाइट्स

पुलिस ने आरोपी जयपाल उर्फ बिल्लू को किया गिरफ्तार.
11 मई यानी कल थी 24 वर्षीय पीड़िता की शादी,

गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के गढ़ी गांव में एकतरफा प्यार में युवक ने 24 साल की युवती पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पीड़िता को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़िता 50 प्रतिशत झुलस चुकी है, जिसका इलाज डॉक्टर्स की देख रेख में किया जा रहा है. पीड़िता के चेहरे, हाथ, छाती और पीठ के हिस्से पूरी तरह से झुलस चुके हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जयपाल उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि 24 वर्षीय पीड़िता की 11 मई यानी कल शादी होनी थी. 11 मई को गुरुग्राम के गढ़ी गांव से फरुखनगर इलाके में बारात आनी थी. कल लगन सगाई के प्रोग्राम के बाद आरोपी जयपाल उर्फ बिल्लू पीड़िता के घर पर पहुंच गया. उसने  योजनाबध्द तरीके से सोमवार अल सुबह 24 वर्षीय युवती को पेट्रोल डाल कर आग लगा दी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 10, 2022, 10:41 IST

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!