महिला महाविद्यालय में कारगिल दिवस पर किया गया पौधारोपण

एस• के• मित्तल   
सफीदों,       नगर के सरला मेमोरियल राजकीय महिला महाविद्यालय में कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राजकीय नर्सिंग संस्थान प्राचार्या सुनीता ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला कालेज के प्राचार्य डा. शमशेर मोर ने की। इस मौके पर एसएस सवयंसेविकाओं के साथ मिलकर महाविद्यालय स्टाफ ने पौधारोपण किया।
वहीं एनएसएस स्वयंसेविकाओं को डा. तेजवीर सैनी ने पौधारोपण की शपथ दिलवाई। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि पौधारोपण का जीवन में बेहद महत्व है। अगर युं कहे कि वृक्ष व पौधे मनुष्य के प्राण है तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। पेड़-पौधे मनुष्य को आक्सीजन, लकडिय़ां, फल व औषधियां प्रदान करते हुए। हर व्यक्ति को जीवन में एक बार पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सीमा गुप्ता, डा. सुषमना व डा. विकास लाठर विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *