एस• के• मित्तल
सफीदों, गुरू नानक संघ सेवा समिति के तत्वावधान में हरियाणा के प्रसिद्ध लोक गायक महाबीर गुड्डू ने अपनी पत्नी स्व. सुमन गुड्डू की याद में पिल्लूखेड़ा की ब्राह्मण धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। शिविर में बतौर अतिथि जिला परिषद चेयरपर्सन मनीष रणधावा, समाजसेविका डा. मीना शर्मा, जिला परिषद सदस्य नीरज कालवा, जसमेर रजाना व रामफल कश्यप, ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान कश्मीरी लाल शर्मा, गांव भुरायण के सरपंच जोगिंद्र भुराणिया, गांव जामनी के सरपंच दलबीर सिंगरोहा ने शिरकत की।
सफीदों, गुरू नानक संघ सेवा समिति के तत्वावधान में हरियाणा के प्रसिद्ध लोक गायक महाबीर गुड्डू ने अपनी पत्नी स्व. सुमन गुड्डू की याद में पिल्लूखेड़ा की ब्राह्मण धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। शिविर में बतौर अतिथि जिला परिषद चेयरपर्सन मनीष रणधावा, समाजसेविका डा. मीना शर्मा, जिला परिषद सदस्य नीरज कालवा, जसमेर रजाना व रामफल कश्यप, ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान कश्मीरी लाल शर्मा, गांव भुरायण के सरपंच जोगिंद्र भुराणिया, गांव जामनी के सरपंच दलबीर सिंगरोहा ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणवीं लोक कलाकार महाबीर गुड्डू व संस्था के अध्यक्ष श्याम स्वामी ने की। अतिथियों ने रक्तदाताओं का बैज लगाकर अभिनंदन किया तथा उन्हे प्रशंसा पत्र व हैल्मेट देकर सम्मानित किया। शिविर में करीब 212 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि जीवन में रक्तदान का बड़ा महम्त्व है। रक्तदान करने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं जरूरतमंदों को जीवन दान भी प्राप्त होता है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
हर स्वस्थ आदमी हर तीसरे माह रक्तदान कर सकता है। वैज्ञानिकों ने हर चीत इजाद कर ली है लेकिन वे रक्त का कोई विकल्प इजाद नहीं कर पाए है। मानव रक्त की पूर्ति केवल मानव ही कर सकता है। हर मनुष्य को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।