थाना प्रभारी ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के वार्ड 16 से एक नाबालिग के गायब होने के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने परिजनों को नाबालिगा को जल्द बरामद करने का आश्वासन देकर मार्ग को बहाल करवाया। गौरतलब है कि ताराबस्ती निवासी भतेरी ने पुलिस में शिकायत देकर कहा था कि मेरी लङ़की कोमल 8 मई की दोपहर को घर सें चली गई लेकिन वह घर पर वापिस नहीं आई।
सफीदों, नगर के वार्ड 16 से एक नाबालिग के गायब होने के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने परिजनों को नाबालिगा को जल्द बरामद करने का आश्वासन देकर मार्ग को बहाल करवाया। गौरतलब है कि ताराबस्ती निवासी भतेरी ने पुलिस में शिकायत देकर कहा था कि मेरी लङ़की कोमल 8 मई की दोपहर को घर सें चली गई लेकिन वह घर पर वापिस नहीं आई।
हमने अपने स्तर पर लङ़की को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। शिकायत में यह भी कहा कि मेरी लङ़की को गांव गजवड़ (पानीपत) निवासी विशाल बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन वे जब थाने में अपनी लड़की के बारे में पता करने आए तो उनके साथ दुव्र्यवहार किया तथा उन्हे थाने से बाहर निकाल दिया। पुलिस ने उनके साथ ढंग से बात तक नहीं की तथा पुलिस उनकी लड़की को ढुंढने में आनाकानी कर रही है।
इस बात से गुस्साएं परिजनों ने सिटी थाने के बाहर रात्रि में सड़क पर जाम लगाकर बैठ गए तथा नारेबाजी भी की। जाम लगते ही सिटी थाना प्रभारी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। थाना प्रभारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि पुलिस लड़की की तलाश में लगी हुई तथा उसे जल्द बरामद कर लिया जाएगा।