खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हरियाणा की बेटी कमाल, कराटे में जीता कांस्य पदक

चरखी दादरी. पिछले दिनों बेंगलुरु में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में दादरी की बेटी दिक्षा तक्षक ने कराटे प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक पर कब्जा किया है. गेटी की इस उपलब्धि पर विजयी जुलूस निकालते हुए शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित समारोह में सम्मानित किया. इस दौरान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने दीक्षा तक्षक को आशीर्वाद दिया.

बता दें कि दीक्षा तक्षक चरखी दादरी के जनता कॉलेज की छात्रा है और कराटे में कई जिला व स्टेट प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीत चुकी खिलाड़ी दीक्षा तक्षक ने कहा कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में मेडल जीतना है और पूरे भारत देश का नाम रोशन करना है. वहीं पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा कि दादरी की बेटी ने राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आने वाले समय में इस क्षेत्र के खिलाड़ी खेलों में मेडल जीतकर नाम राशन करेंगे. उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार को भी खिलाडिय़ों के लिए विशेष सुविधाएं देनी चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 12:44 IST

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *