Facebook लिंक से महिला को फंसाया, KBC विनर बता लूट लिए 9 लाख, जानें कैसे हुई ठगी

 

छह बार ट्रांसजेक्शन के जरिए महिला के खाते से ₹9 लाख निकाल लिए गए.

 

पंचकूला. शहर के सेक्टर 20 में रहने वाली एक महिला को केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) का विजेता बताकर एक महिला को ठग लिया. केबीसी का विनर बताकर पहले लूटेरे ने बैंक डिटेल हासिल की फिर महिला के खाते से ₹9 लाख निकाल लिए. ठगी का शिकार होने के बाद महिला ने सेक्टर 20 थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने साइबर क्राइम का मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा: प्राइवेट अस्पताल के मालिक के बेटे ने की आत्महत्या, पिता की बंदूक से खुद को मारी गोली

फर्जी लिंक भेजकर मांगे जवाब
पंचकूला में यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ चुके हैं. यह मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस मामले के बारे में पंचकूला के सेक्टर 20 में रहने वाली महिला ने बताया कि उसे फेसबुक के माध्यम से फर्जी केबीसी का ग्रुप जॉइन करने के लिए मैसेज आया था. जब महिला ने ग्रुप जॉइन कर लिया तो उसे सवालों से जुड़ा एक लिंक भेजा गया. जब महिला ने लिंक पर दिए सवालों के जवाब दिए तो एक व्यक्ति ने महिला को कॉल कर महिला को बताया कि मैं सीबीआई का मेंबर हूं और केबीसी में निकली हुई लॉटरी के पैसे दिलवा देता हूं.

VIDEO: रात के अंधेरे में पानीपत के बहरामपुर गांव में घुसा तेंदुआ, SHO समेत 3 को किया लहूलुहान

​बताया खुद को रिजर्व बैंक का कर्मचारी
इसके बाद पीड़ित महिला को उस व्यक्ति ने कहा कि उनकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है और ₹5 लाख अलग से बोनस मिला है. इसके बाद पीड़ित महिला को एक और महिला का नंबर दिया, जिसने अपने आप को रिजर्व बैंक का कर्मचारी बताकर खाते में पैसे डलवाने के लिए बैंक डिटेल मांगी. बैंक के खाता नंबर की जानकारी देने के बाद महिला के पास कुछ ओटीपी (OTP) आए और वह ओटीपी महिला ने बैंक अधिकारी बनी महिला को बता दिए. जिसके बाद छह बार ट्रांसजेक्शन के जरिए महिला के खाते से ₹9 लाख निकाल लिए गए. महिला को जब पता चला कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है तो उसने पंचकूला के सेक्टर 20 थाने में इसकी शिकायत दी. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने साइबर क्राइम का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *