सोनीपत में ताऊ की तेजधार हथियार से हत्या-VIDEO: पैमाइश में निकली जमीन में मिट्‌टी डालते समय विवाद; भतीजे ने सिर-मुंह-गर्दन पर किए वार

हरियाणा के सोनीपत में जमीनी विवाद में एक युवक ने तेजधार हथियार से काट कर अपने ताऊ की बड़ी ही निर्ममता से हत्या कर दी। व्यक्ति अपना ट्रैक्टर लेकर खेत में जमीन को समतल करने (गोड़ी लगाने) गया था। वारदात की सूचना के बाद परिवार में हा-हाकार मच गया। सूचना के बाद थाना मोहाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आवश्यक छानबीन व कार्रवाई के बाद शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। शव का पोस्टमॉर्टम शुक्रवार को होगा।

ट्विटर ने बौद्धिक संपदा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए मेटा ओवर थ्रेड्स के खिलाफ मुकदमा चलाने की धमकी दी – 

भटाना-जाफराबाद में मौके पर पड़ा शव और छानबीन करते हुए फोरेंसिक टीम।

भटाना-जाफराबाद में मौके पर पड़ा शव और छानबीन करते हुए फोरेंसिक टीम।

जमीन के बटवारे में कहासुनी

बताया गया है कि गांव भटाना-जाफराबाद में जमीन को लेकर भूप सिंह व बलबीर के परिवार में विवाद है। रामकरण पुत्र भूप सिंह की कुछ जमीन स्व. दलबीर पुत्र बलबीर के कब्जे में थी। इस जमीन को दलबीर का बेटा अतुल बीज रहा है। रामकरण ने जमीन की पैमाइश करवाई तो थली वाले खेत में कुछ जमीन अतुल के कब्जे में मिली थी। आज गुरुवार को सुमित व उसका पिता रामकरण ट्रैक्टर गोड़ी से अपने हिस्से की जमीन में मिट्टी खींचकर डाल रहे थे।

भटाना-जाफराबाद में मर्डर को लेकर जानकारी लेते हुए एसएचओ।

भटाना-जाफराबाद में मर्डर को लेकर जानकारी लेते हुए एसएचओ।

बेटे ने बताया, खेत में क्या हुआ

सुमित ने पुलिस को बताया कि शाम के समय अतुल खेत में आया। उसने उसके पिता के साथ ट्रैक्टर चलाते समय झगड़ा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसके बाद अतुल ने नुकीली/तेज हथियार से रामकरण के सिर, मुंह व गर्दन पर चोटें मारी। उसका पिता रामकरण का काफी खून निकलने लगा। वह ट्यूबवैल कोठे के पास से अपने पिता को बचाने आया तो अतुल अपने हथियार सहित उसको भी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। रामकरण की मौके पर ही मौत हो गई।

यमुनानगर में मार्केट कमेटी कर्मी 30 हजार लेते गिरफ्तार: ACB ने आढ़ती की शिकायत पर की कार्रवाई; लाइसेंस रिन्यू करने को ली रिश्वत

मौके पर पहुंचे परिवार के लोग और बेटा सुमित।

मौके पर पहुंचे परिवार के लोग और बेटा सुमित।

पुलिस-फोरेंसिक टीम पहुंची

खेत में रामकरण की हत्या की सूचना परिवार को मिली तो सभी खेत की तरफ दौड़ पड़े। रामकरण के बेटे सुमित ने डायल 112 पर काल कर हत्या की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद थाना मोहाना एसएचओ राजपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। इस बीच फोरेंसिक टीम भी पहुंची और मर्डर से जुड़े सबूत जुटाए। बाद में शव काे अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया।

मोहाना थाना एसएचओ राजपाल सिंह पत्रकारों को जानकारी देते हुए।

मोहाना थाना एसएचओ राजपाल सिंह पत्रकारों को जानकारी देते हुए।

केस दर्ज, आरोपी की तलाश शुरू

थाना मोहाना के एसएचओ राजपाल ने बताया कि जमीनी विवाद में रामकरण का मर्डर हुआ है। बेटे सुमित की शिकायत पर अतुल के खिलाफ धारा 302,506 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। हत्या के बाद FSL टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। पुलिस आरोपी अतुल की तलाश की तलाश में जुटी हुई है। शव का शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा।

 

.थ्रेड्स बनाम इंस्टाग्राम: थ्रेड्स पर क्या पोस्ट करें? एडम मोसेरी ने भ्रमित उपयोगकर्ताओं की मदद करने की कोशिश की –

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *