स्वास्थ्य कर्मियों ने सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने के लिए किया प्रेरित

163
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मच्छरजनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया। जागरूकता अभियान के तहत टीम मंगलवार को उपमंडल के गांव खेड़ा खेमावती पहुंची और आमजन को सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने के प्रति प्रेरित किया।
इस मौके पर हैल्थ इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, एएनएम सुरेखा देवी व शकुंतला देवी, एमपीएचडब्ल्यू पवन कुमार व अमित रंगा के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे। स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि मलेरिया मादा एनाफलीज, डेंगू एवम् चिकनगुनियां एडीज व जापानी बुखार क्यूलेक्स नामक मच्छर के द्वारा व्यक्ति को काटने पर होता है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे घर या आसपास में पानी एकत्रित ना होने दें तथा कूलर, टंकी, होदी, ड्रम, मटके, गमले, फ्रीज के पीछे की ट्रे को खाली करके सुखने उपरांत प्रयोग में लाना चाहिए। इसके अलावा डिस्पोजल ग्लास, बोतल व अन्य कबाड़ी का समान का उचित निपटान करें।
घर या संस्था के आसपास गड्डों को मिट्टी द्वारा भरना चाहिए या खड़े पानी में सप्ताह में एक बार काला तेल अवश्य डालना चाहिए जिससे पानी के ऊपर परत बन जाती है और लार्वा नष्ट हो जाता है। मच्छरों से बचाव के लिए मच्चरदानी, खिड़की दरवाजों पर जालियां, मच्छररोधी उत्पादों क्वायल, लिकविड, क्रीम, फास्ट कार्ड का प्रयोग करना चाहिए। बुखार, सिरदर्द, उल्टी, शरीर दर्द, कमजोरी व चक्कर आना, सर्दी लगना, जोड़ो में दर्द होने आदि लक्षण नजर आने पर तुरंत अस्पताल में जाकर जांच करवानी चाहिए और पूर्ण ईलाज लेना चाहिए।
Advertisement