Advertisement
नगर के पानीपत रोड स्थित वार्ड नंबर 2 में एक चोर गेंहू की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर डायल 112 मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया। लोगों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। वार्ड नंबर 2 निवासी मिस्त्री कृष्ण जांगड़ा ने बताया कि उसकी वर्कशॉप में अनाज से भरी टंकियां रखी हुई हैं।
देखें: एशेज लंच ब्रेक के दौरान उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर लॉन्ग रूम में सदस्यों के साथ बहस करते हैं
इन टंकियों से पिछले कई दिनों से गेंहू की चोरी हो रही थी। पहले तो वे यह सोचते रहे कि घर के लोग पिसवाने के लिए गेंहू निकालकर ले गए होंगे। एक दिन रास्ते में गेंहू के दाने बिखरे हुए दिखाई पड़े तो उन्हे शक हुआ। शक होने पर उन्होंने टंकी को खोलकर देखा तो उसमें भण्डारण किया गया अधिकतकर गेंहू गायब हो चुका था। रविवार को उसके यहां काम करने वाले आए लोगों ने देखा कि बाहर एक साइकिल खड़ा है और पास में एक गेंहू से भरा कट्टा रखा हुआ है। जब उन्होंने अंदर जाना चाहा तो एक युवक गेट को कूदने लगा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की तो वह कुछ सपष्ट जवाब नहीं दे पाया।
कृष्ण जांगड़ा ने बताया कि इससे पहले उसकी वर्कशॉप से काफी लोहे का सामान चोरी हो चुका है। इस घटना में केवल यह युवक नहीं बल्कि कई लोग शामिल है। मामले की गहनता से जाचं होनी चाहिए। मामले की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने इस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एएसआई कर्मबीर ने बताया कि युवक के खिलाफ शहर थाना में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement