एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ सफीदों ने गांव करसिंधु से 182 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान समुंद्र निवासी गांव नारा (पानीपत) के रूप में हुई है। सीआईए की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में पानीपत रोड पर गश्त पर थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि आरोपी समुंद्र नशीला पदार्थ अफीम बेचने का धंधा करता है।
सफीदों, सीआईए स्टाफ सफीदों ने गांव करसिंधु से 182 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान समुंद्र निवासी गांव नारा (पानीपत) के रूप में हुई है। सीआईए की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में पानीपत रोड पर गश्त पर थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि आरोपी समुंद्र नशीला पदार्थ अफीम बेचने का धंधा करता है।
आज गांव टीटो खेड़ी व करसिंधु की तरफ अफीम बेचने आएगा। टीम ने खुफिया सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर गांव करसिंधू के पानीपत-सफीदो रोड के टी प्वाईंट पर नाकाबन्दी शुरु कर दी। जिसके करीब 15 मिनट बाद बताए गए हुलिए का एक व्यक्ति गांव नारा की तरफ से पैदल-पैदल आता हुआ दिखाई दिया। सामने खड़ी पुलिस पार्टी को देखकर पीछे मुड़कर तेज-तेज कदमों से चलने लगा। जिसे पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी एईटीओ, डीईटीसी जींद राजदीप भाटिया को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी की तलाशी ली तो उसकी कमीज की जेब से एक पोलीथीन से 182 ग्राम अफीम बरामद हुई। सीआईए टीम ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Follow us on Google News:-