200 लीटर लाहण बरामद

121
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        पिल्लूखेड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति से 200 लीटर लाहण बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी के पहचान दलेर सिंह निवासी गांव खरकगादिया के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गस्त के दौरान पिल्लूखेड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव खरकगादिया निवासी दलेर सिंह अपने मकार पर अवैध शराब का काम करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो वहां पर बने कमरे में दो प्लास्टिक के ड्रम मिले। जिनको खोलकर चैक किया तो उनमें 200 लीटर लाहन बरामद हुआ। आरोपी दलेर सिंह से जब लाईसेंस मांगा तो वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement