महिलाओं से चैन व कान की बालियां छीनने का मामला पुलिस ने दो आरोपियों को किया काबू

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       सफीदों पुलिस ने महिलाओं के गले से चैन स्नैचिंग व कानों की बालियों पर छीनाछपटी की वारदातों अंजाम देने वाले दो युवकों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू साहनी निवासी किशनपुरा पानीपत व रवि उर्फ छोटू निवासी जाटल रोड पानीपत के रूप में हुई है।
शिव कालोनी सफीदों निवासी रामप्यारी पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह अपने पति दर्शनलाल के साथ सुबह करीब 5:30 बजे अपने नहर के पास नर्सरी के नजदीक सत्ता सैनी के घर से दूध लेने के लिए गए थे, फिर हम वापिस अपने घर आ रहे थे। उसका पति उससे आगे-आगे था और वह पिछे -पिछे आ रही थी। समय लगभग सुबह 6 बजे रामनिवास मकान के पास पहुंची।
उसी समय सामने से एक मोटरसाईकिल आई और वह एकदम सााइड में हो गई और मोटरसाईकिल चालक ने उसकी साइड में मोटरसाइकिल लगा दी और पीछे बैठे आदमी ने उसके गली की चैन खींच ली। आरोपी चैन को छीनकर भाग गए वह गिर गई। तभी शोर मचाया कि चोरों ने चैन छीन ली। मोटरसाईकिल चालक हैलमेट पहने हुऐ था पीछे टोपी व रूमाल से मुंह ढके हुए था। महिला की शिकायत पर थाना शहर जींद में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
शहर सफीदों इंचार्ज सुरेश कुमार ने महिला की शिकायत पर कारवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि दोनों ने मिलकर पहले भी करीब 8 वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमें से सात वारदात जींद शहर व एक सफीदों शहर की शामिल है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। आगे की कारवाही पुलिस द्वारा अमल में लायी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!