गांव कुरड़ में समाजसेवी की याद में किया त्रिवेणी कर रोपण

एस• के• मित्तल 
सफीदों,        उपमंडल के गांव कुरड़ के ग्राम सचिवालय में समाजसेवी रामधारी की याद में त्रिवेणी का रोपण किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान मान ने शिरकत की। एसडीएम ने अपने हाथों से गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति में त्रिवेणी का रोपण किया। इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि समाजसेवी रामधारी की याद में उनके परिवार द्वारा त्रिवेणी लगाने का उत्कृष्ट कार्य किया है। इस त्रिवेणी से उनकी याद भी जुड़ी रहेगी और पर्यावरण संरक्षण में भी यह अपनी अहम भूमिका अदा करेगी। आज यह लगाई गई त्रिवेणी सैंकड़ों वर्षों तक इस गांव के लोगों को स्वच्छ हवा देने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इसके अलावा हर इंसान अपने जीवन के अहम अवसरों को पौधारोपण करने मनाने का संकल्प ले ले तो समाज में चारो ओर हरियाली छा जाएगी।
वहीं सुनील गहलावत ने बताया कि समाजसेवी रामधारी ने समाज के प्रति समर्पित रहे, उन्होने असंख्य असहायों की मदद की। उन्होने बताया कि ग्रुप द्वारा रोपित यह 251वीं त्रिवेणी है। इस मौके पर नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अदलखा, आरपीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत, हरपाल रंगा, लाभ सिंह सिद्धू ,अनिल रंगा, संत धनपत दास महाराज, सूबेदार हरिकिशन, डा. रणवीर, डा. रोहिल्ला, पवन कादियान, अमित, सुनील, सतीश, जयदीप रताखेड़ा, कैप्टन भीम सिंह, जयकिशन जांगड़ा, मनीष सिंहमार, एडवोकेट रिंकू धानिया, सत्यप्रकाश ग्रोवर, पवन सोलंकी व सुखदेव मेहरा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!