एस• के• मित्तल
सफीदों, राजकीय महाविद्यालय सफीदों में ड्रामा क्लब और क्रिएटिव राइटिंग सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में स्क्रिप्ट राइटिंग एवं थिएटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम का संयोजन ज्योति कंवल ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नाट्यकला से संबंधित भरतमुनि के विभिन्न रसों श्रृंगार, हास्य, करुण, रौद्र, वीर, भयानक, वीभत्स और अद्भुत आदि से अवगत कराया गया।
विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लेकर ड्रामा व स्क्रिप्ट राईटिंग की विधा को ग्रहण किया। अपने संबोधन में प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में एक्टिंग एवं लेखन के गुणों को विकसित करना है। महाविद्यालय विद्यार्थियों में हर प्रकार कि कला का निवेश करने के लिए सदैव तत्पर है। वर्कशॉप में भागीदारी करने वाले बच्चों प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. शंकर, डा. रुचि भारद्वाज व डा. राजेश विशेष रूप से उपस्थित थे।
Follow us on Google News:-
स्क्रिप्ट राइटिंग एवं थिएटर वर्कशॉप आयोजित
सफीदों, राजकीय महाविद्यालय सफीदों में ड्रामा क्लब और क्रिएटिव राइटिंग सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में स्क्रिप्ट राइटिंग एवं थिएटर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। कार्यक्रम का संयोजन ज्योति कंवल ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नाट्यकला से संबंधित भरतमुनि के विभिन्न रसों श्रृंगार, हास्य, करुण, रौद्र, वीर, भयानक, वीभत्स और अद्भुत आदि से अवगत कराया गया।