एस• के• मित्तल
सफीदों, फूड एण्ड सेफ्टी विभाग ने सोमवार को नगर में दस्तक दी। विभाग की टीम आने की खबर लगते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानों के शट्टर धड़ाधड़ गिराकर नौ दो ग्यारह हो गए। फूड एण्ड सेफ्टी ऑफिसर डॉक्टर जोगिंद्र की टीम ने नगर की सब्जी मंडी, रेलवे रोड व रामपुरा रोड पर किरयाणा, मिठाई व मिल्क स्टोर को खंगाला और कई आइटमों के सैंपल लिए।
सफीदों, फूड एण्ड सेफ्टी विभाग ने सोमवार को नगर में दस्तक दी। विभाग की टीम आने की खबर लगते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानों के शट्टर धड़ाधड़ गिराकर नौ दो ग्यारह हो गए। फूड एण्ड सेफ्टी ऑफिसर डॉक्टर जोगिंद्र की टीम ने नगर की सब्जी मंडी, रेलवे रोड व रामपुरा रोड पर किरयाणा, मिठाई व मिल्क स्टोर को खंगाला और कई आइटमों के सैंपल लिए।
टीम ने दुकानदारों से आइसक्रीम, भुजिया, अचार व मिठाई के 4 सैंपल लिए। इस दौरान टीम ने दुकानदारों के लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन भी चेक किए लेकिन काफी दुकानदारों के पास ना तो लाईसेंस मिला और ना ही रजिस्ट्रेशन। जिस पर डा. जोगिंद्र ने दुकानदारों को आगाह किया कि वे छोटे दुकानदार अपना रजिस्ट्रेशन करा ले और बड़े दुकानदार अपना लाइसेंस बनवा लें। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे तय मानकों के अनुसार ही अपनी दुकान पर सामान बेचें।
नियमों की कोताही बरतने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डा. जोगिंद्र ने बताया कि सफीदों से जो सैंपल लिए गए है उन्हे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। वहां से आई रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।