एस• के• मित्तल
सफीदों, राज्य अपराध शाखा की मानव तस्करी निरोधक इकाई के दस्ते ने वीरवार को यहां मजदूर परिवारों के 3 बालकों को भीख मांगते हुए पाया। दस्ते ने उनके मां-बाप का पता करके बच्चों को उन्हें सौंप दिया। मानव तस्करी निरोधक इकाई के प्रभारी उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि सफीदों उपमंडल के गांव ढाठरथ के तीन बालकों को उनके दस्ते ने आज यहां बावरिया पीर की मजार के आसपास भीख मांगते हुए पाया।
सफीदों, राज्य अपराध शाखा की मानव तस्करी निरोधक इकाई के दस्ते ने वीरवार को यहां मजदूर परिवारों के 3 बालकों को भीख मांगते हुए पाया। दस्ते ने उनके मां-बाप का पता करके बच्चों को उन्हें सौंप दिया। मानव तस्करी निरोधक इकाई के प्रभारी उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि सफीदों उपमंडल के गांव ढाठरथ के तीन बालकों को उनके दस्ते ने आज यहां बावरिया पीर की मजार के आसपास भीख मांगते हुए पाया।
इनमें दो लड़के व एक लड़की है। उन्होंने बताया कि बच्चों को साथ लेकर उन्हें बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया फिर उनके माता-पिता का पता करके उन्हें सौंप दिया गया। माता-पिता की काउंसलिंग की गई कि बच्चों को वे भीख मांगने की इजाजत ना दें बल्कि उन्हें एक-दो दिन में ही किसी नजदीकी राजकीय स्कूल में दाखिल कराएं ताकि वे शिक्षित हो सकें।