- रोहतक के सिविल लाइन थाना में हंगामे के दौरान पहुंचे भाजपाई
हरियाणा के रोहतक के सिविल लाइन पुलिस थाने में बुधवार-वीरवार आधी रात को हंगामा हो गया। जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल भी बुलाना पड़ा। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने में पहुंचकर घेराव किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रात करीब एक बजे तक तनातनी का माहौल चलता रहा।
रोहतक के सिविल लाइन थाना में हंगामे के दौरान पहुंचे लोग
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को पुलिस टीम छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने अशोक चौक के पास हुक्का बारों में छापेमारी की। वहीं छापेमारी के दौरान दो-तीन युवकों को हिरासत में भी लिया। जिसके बाद पुलिस टीम हिरासत में लिए लोगों को पुलिस थाने लेकर आ गई।
रोहतक के सिविल लाइन थाना में हंगामे के दौरान पहुंचे भाजपाई
भाजपा नेता को थाने में बैठाया
इधर, लोग भी पुलिस का विरोध करने लगे। मामले की सूचना पाकर बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता भी थाने पहुंचे। सिविल लाइन थाने में आए बीजेपी के महामंत्री ने जब मामले में बीच-बचाव का प्रयास किया तो उन्हें भी थाने में ही बैठा लिया गया। आरोप है कि थाने में बीजेपी नेता के साथ बदतमीजी भी की गई।
पुलिस थाने में पहुंचे भाजपाईयों ने की नारेबाजी
बीजेपी नेता को थाने में बैठाने की सूचना मिलते ही शहर के बीजेपी कार्यकर्ता सिविल लाइन थाने में जुटने आरंभ हो गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूत्रों के अनुसार बीजेपी नेता को थाने में बैठाने के बाद एसएचओ के पास अधिकारियों व भाजपा के कई नेताओं ने फोन किए, लेकिन किसी की नहीं मानी। कई घंटों तक थाने में हंगामा चलता रहा।
.