एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। गांव बागडू कलां के राजेश ने अपने ही गांव के सुरेश, बिजेंद्र, मनोज, जयभवान, रीना, निर्मला व मनोज के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि हमारी दादा लाही जमीन के बारे में अदालत सफीदों म केस मेरे पिता की तरफ से चला हुआ है।
सफीदों, सफीदों पुलिस ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। गांव बागडू कलां के राजेश ने अपने ही गांव के सुरेश, बिजेंद्र, मनोज, जयभवान, रीना, निर्मला व मनोज के खिलाफ शिकायत देकर कहा कि हमारी दादा लाही जमीन के बारे में अदालत सफीदों म केस मेरे पिता की तरफ से चला हुआ है।
मेरे चाचा बलबीर से हमारी दादा लाही जमीन निर्मला पत्नी सुरेश व रीना पत्नी जयभगवान निवासी बागडु कलां ने हमारे को बिना बताए बलबीर से मिलीभगत करके खरीद ली। जबकि हमारी दादा लाही जमीन पर सफीदों अदालत द्वारा स्टेटस को लगा रखा है। इस जमीन पर हमारा पहले से कब्जा है। उस जमीन पर जबरदस्ती उपरोक्त व्यक्तियों ने कब्जा करने की कोशिश की और खेत की जमीन में बनी हमारी झोपडी को भी तोड़ दिया।
आरोपियों ने हमारे साथ गाली-गलौच व मारपीट करते हुए चोटें पहुंचाई। इसके अलावा जान से मारने और हमारी फसल को नष्ट करने की धमकी दी। घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 323, 324,148,149, 427 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया
Follow us on Google News:-