गुरुग्राम में दिनदहाड़े 96 लाख लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देकर वैष्णो देवी पहुंच गए थे बदमाश

100
Advertisement

गुरुग्राम । साइबर सिटी गुरुग्राम में कैश कलेक्शन वैन से 96 लाख 32 हजार रुपये लूट के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

पानीपत रोड स्थित श्री गौरक्षानंद गौशाला के साथ जाडिंयान श्मशान में पानी की होद में मिला युवक का शव… पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किया मुआयना… देखिए लाइव रिपोर्ट…

पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि वारदात में प्रयोग रिवाल्वर सहित 75 लाख रुपये बरामद कर लिए गए हैं। वारदात को अंजाम देकर आरोपित माता वैष्णो देवी का दर्शन करने पहुंच गए थे। वहां से लौटने के बाद आरोपित पुलिस की पकड़ में आ गए। बदमाशों ने 18 अप्रैल काे सुभाष चौक के नजदीक दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया था। सभी सेंट्रो कार से थे।

Advertisement