एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने शनिवार को गांव सिवानामाल स्थित खरीद केंद्र का दौरा किया और गेहूं खरीद प्रक्रिया के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम ने मंडी का मुआयना करने उपरांत मार्किट कमेटी सचिव जगजीत सिंह कादियान, खरीद एजेंसियों के अधिकारियों, मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों, को निर्देश दिए कि वे किसानों की सुविधा के लिए तमाम प्रबंध समय रहते सुनिश्चित करें।
सफीदों, सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने शनिवार को गांव सिवानामाल स्थित खरीद केंद्र का दौरा किया और गेहूं खरीद प्रक्रिया के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम ने मंडी का मुआयना करने उपरांत मार्किट कमेटी सचिव जगजीत सिंह कादियान, खरीद एजेंसियों के अधिकारियों, मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों, को निर्देश दिए कि वे किसानों की सुविधा के लिए तमाम प्रबंध समय रहते सुनिश्चित करें।
उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपमंडल की सभी अनाज मंडियों एवं गेहूं खरीद केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था तत्काल करवाएं। नगर परिषद के अधिकारी प्रत्येक मंडी व केंद्र पर अस्थाई शौचालय व साफ-सफाई का विशेष प्रबंध करें। सत्यवान मान ने कहा कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को निर्धारित समय अनुसार गेहूं खरीद का दिन व समय की तुरंत सूचना मोबाइल मैसेज के द्वारा भेजें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मंडी में लाइटिंग, बारदाना व सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित रहे।
उन्होंने खरीद एजेंसियों के एजेंटों को विशेष हिदायत दी की खरीदी गई गेहूं का उठान भी साथ की साथ करवाते रहें ताकि अन्य किसानों को मंडी में गेहूं लाने व डालने में कोई परेशानी न आए और सभी खरीद एजेंसियां गेहूं खरीद व उठान की प्रतिदिन रिपोर्ट उन्हे भेजना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं खरीद का कार्य शुरू हो चुका है और 15 मई तक लगातार गेहूं की खरीद की जाएगी।
उन्होंने किसानों से भी अनुरोध किया कि वे मंडी में साफ व सुखी गेहूं लाए ताकि बिक्री के दौरान उन्हें किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।