चोरों के हौसले इतने बुलंद कि मकान की छत ही चोरी कर ले गए

152
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वे एक मकान की छत तक चोरी कर ले गए। पीडि़त मकान मालिक ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है।

जींद में कैदी की मौत, परिजनों ने दूसरे दिन भी नहीं किया अंतिम संस्कार, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

शिकायत लेकर पुलिस ने कार्रवाई आरंभ कर दी है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में मकान मालिक प्रेमचंद जैन ने कहा कि मेरा एक लगभग 212 गज का प्लाट नगर के पशु अस्पताल वाले मार्ग पर है। जिसका प्रोपर्टी आईडी नंबर पी02213060778 है।

हरियाणा में 22 आइपीएस का तबादला, सोनीपत और नारनौल के एसपी बदले, हनीफ कुरैशी पंचकूला के सीपी

आज जब मैं अपना प्लाट देखने गया तो मैं यह देखकर दंग रह गया कि प्लाट में बने एक कमरें की छत ही गायब थी। चोर कमरे की छत कर मुंडेर छत की टाईल, लकड़ी व लोहे की कडिय़ां व पत्थर की सिल्लीयां चुराकर ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Advertisement