सफीदों कॉलेज की छात्राओं ने मांगी थी बस मिली एफआईआर: सुनील गहलावत

113
Advertisement

एफआईआर रद्द करवाने की मांग को लेकर डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

एस• के• मित्तल
सफीदों,       सरला मेमोरियल कॉलेज की छात्राओं पर दर्ज एफआईआर को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अंबेडकर) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत डीएसपी आशिष कुमार से मिले और उनसे छात्राओं के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की मांग की। सुनील गहलावत ने इस संबंध में डीएसपी आशिष कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा।
अपने संबोधन में सुनील गहलावत ने कहा कि छात्राओं ने प्रशासन से हॉस्टल से कालेज जाने के लिए बस मांगी थी लेकिन प्रशासन और पुलिस की ओर से उन्हे एफआईआर मिली। प्रशासन और पुलिस ने यह एक निंदनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बस की व्यवस्था की मांग को लेकर लंबे समय से छात्राएं संघर्षरत्त थीं और कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुकी थी लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
आखिरकार छात्राओं को रोड जाम करने के लिए मजबूर होना। ज्ञापन लेकर डीएसपी आशिष कुमार ने आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इस मौके पर रिंकू मुआना, हरपाल सिंह, प्रदीप कुमार, मनीष सिंहमार, अजीत पाथरी व जयकिशन जांगड़ा मौजूद थे।
Advertisement