Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के इन 5 शेयरों ने कराई Nifty 50 से ज्यादा कमाई, क्या आपने भी इनमें किया है निवेश?

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल पांच शेयरों ने इस साल तेजी के मामले में निफ्टी 50 (Nifty 50) को भी पछाड़ दिया. इस साल 2022 में अब तक निफ्टी अब तक 0.85 फीसदी कमजोर हुआ है जबकि ये शेयर इस साल 110 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. ये सभी शेयर रीयल एस्टेट, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे विभिन्न सेक्टर्स सै हैं. बता दें कि ट्रेंडीलाइन के आंकड़ों के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स के पास 34 कंपनियों में 32,921.2 करोड़ रुपये के शेयर हैं. इनमें कुछ शेयरों में तेजी रही तो कुछ में कमजोरी लेकिन ओवरऑल बात करें तो इस महीने अप्रैल में अब तक झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो करीब 1100 करोड़ रुपये कमजोर हुआ है.

  • Metro Brands: मेट्रो ब्रांड्स के शेयर इस साल अब तक 32.46 फीसदी मजबूत हुआ है. मेट्रो ब्रांड्स पिछले दशक की देश में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली फुटवियर रिटेल कंपनियों में शुमार है. दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक झुनझुनवाला की इस कंपनी में 9.62 फीसदी (2.61 करोड़ शेयर) हिस्सेदारी है और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 13.05 करोड़ शेयर हैं जो 4.81 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.
  • CRISIL: क्रिसिल के शेयरों में इस साल अब तक 15.77 फीसदी की तेजी रही है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी के मुताबिक टैलेंट व टेक्नोलॉजी में निवेश, आर्थिक गतिविधियों के पटरी पर लौटने, नए प्रोडक्ट व सॉल्यूशंस की ऑफरिंग के चलते इसके कारोबार में तेजी बनी रहेगी. दिसंबर 2021 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक राकेश व रेखा झुनझुनवाला की क्रिसिल में 40 लाख शेयरों के साथ 5.49 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • Indian Hotels Company: इंडियन होटल्स के शेयर इस महीने अप्रैल में अब तक 24 फीसदी और इस साल 2022 में अब तक 36 फीसदी मजबूत हुआ है. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसे 13 फीसदी अपसाइड यानी 285 रुपये के टारगेट प्राइस पर बाई रेटिंग दी है. दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला के पास इसके 1.42 करोड़ शेयर हैं जो 1.08 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. रेखा झुनझुनवाला के पास भी इतनी ही हिस्सेदारी है.
  • DB Realty: डीबी रियल्टी के शेयर इस साल अब तक 110 फीसदी उछले हैं. झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 1 करोड़ शेयर हैं और उनकी हिस्सेदारी दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक 4.12 फीसदी है.
  • NALCO: नेशनल एलुमिनियम कंपनी (नालको) के भाव इस साल 16.09 फीसदी मजबूत हुए हैं. हालांकि पिछले एक साल में इसने निवेशकों की पूंजी 106 फीसदी से अधिक बढ़ाई है. दिसंबर 2021 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में नालको के 5 करोड़ शेयर हैं यानी कि 2.72 फीसदी हिस्सेदारी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *