सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज

86
Advertisement

एस• के• मित्तल 

सफीदों, सफीदों पुलिस ने सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए अपने ब्यान में गांव मुआना निवासी सोहन लाल ने कहा कि 30 जनवरी को वह गांव कराखाना से पैसे लेने गया था।

फतेहाबाद में बाइक चलाता फंसा नाबालिग: पुलिस ने की बाइक जब्त; माता-पिता का 16 हजार का चालान, बुलेट राइडर को 18 हजार जुर्माना

जब वह गांव खरकडा मोड के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही एक मोटरसाईकिल ने मेरी मोटरसाईकिल को टक्कर दे मारी और मौके से फरार हो गया। टक्कर लगते ही वह मोटरसाईकिल सहित सड़क पर जा गिरा और बेहोस हो गया। आसपास के लोग उसे उठाकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आए।

‘मुझे लगता है कि लोगों ने इस सीजन में बीबीएल का सबसे अच्छा देखा’: लीग के जीएम बढ़ती संख्या के पीछे संघनित सीजन का कारण मानते हैं

जहां पर डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर जींद अस्पताल रैफर कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement