Advertisement
सैंकड़ों गण्यमान्य लोगों ने अंतिम संस्कार पहुंचकर बंधाया ढांढस
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी नरेश सिंह बराड़ की माता छन्नो देवी का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्रीमति छन्नो देवी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहीं थी और देर सांय उन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके देहांत का समाचार पाकर क्षेत्रभर में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार के ढांढस बंधाने के लिए क्षेत्र भर से कई सैंकड़ों लोग गांव सिंघपुरा पहुंचे।
सफीदों, सफीदों के क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी नरेश सिंह बराड़ की माता छन्नो देवी का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। श्रीमति छन्नो देवी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहीं थी और देर सांय उन्होंने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके देहांत का समाचार पाकर क्षेत्रभर में शोक की लहर दौड़ गई और परिवार के ढांढस बंधाने के लिए क्षेत्र भर से कई सैंकड़ों लोग गांव सिंघपुरा पहुंचे।
छन्नो देवी का अंतिम संस्कार गांव सिंघपुरा स्थित श्मशान घाट में पूरे मान-सम्मान व विधि-विधान के साथ किया गया। इस मौके पर सफीदों हलका के पूर्व विधायक जसबीर देशवाल व जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी के अलावा अनेक सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। बता दें कि छन्नो देवी अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर गई है।
बता दें कि उनके पुत्र नरेश सिंह बराड़ स्कूल संचालक एवं वरिष्ठ समाजसेवी, यादविंद्र बराड़ आर्य समाज सफीदों के प्रधान, मनोज सिंह बराड़ गांव सिंघपुरा के सरपंच तथा दो अन्य पुत्र नरेंद्र सिंह बराड़ व प्रवीन बराड़ व्यवसायी हैं। बराड़ परिवार सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
Advertisement