प्रभात फेरी निकालकर मनाया गया गुरु सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष

393
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     नगर की श्री एसएस जैन सभा के तत्वावधान में गुरु सुदर्शन महाराज जन्म शताब्दी वर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रात: नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। यात्रा के दौरान श्रद्धालु हाथों में ध्वज उठाकर भजन गाते व जयघोष लगाते हुए चल रहे थे। भजनों व जयघोषों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर जैन समाज के प्रबुद्ध ला. सूरजभान जैन, एसएस जैन सभा के प्रधान संदीन जैन, उपप्रधान आदिश जैन, महामंत्री हिमलेश जैन, सहमंत्री शुभम जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, सुशील जैन व बल्ली जैन सहित काफी तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद थे। प्रभात फेरी के उपरांत समाज के मौजिज लोगों ने गुरूदेव सुदर्शन लाल महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
यह भी देखें:-

गौ माता ने बदल दी तकदीर… श्री गोरक्षनंद गौशाला के 26वें स्थापना दिवस पर लोक संपर्क विभाग की शानदार प्रस्तुति…

गौ माता ने बदल दी तकदीर… श्री गोरक्षनंद गौशाला के 26वें स्थापना दिवस पर लोक संपर्क विभाग की शानदार प्रस्तुति…

अपने संबोधन में प्रधान संदीप जैन ने गुरु सुदर्शन लाल महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें जैन समाज के महानायक की उपमा दी। उन्होंने कहा कि सुदर्शन लाल महाराज ने जैन समाज की एकता अखंडता के लिए अपने जीवन में बहुत बड़ा काम किया, उनका जीवन एक आदर्श जीवन रहा है। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement