सांसद संजय भाटिया ने दिया गुरू तेगबहादुर 400वें शताब्दी समारोह का निमंत्रण

एस• के• मित्तल
सफीदों,     पानीपत में 24 अपै्रल को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गुरु तेग बहादुर जी के 400वें शताब्दी समारोह का निमंत्रण देने के लिए करनाल के सांसद संजय भाटिया मंगलवार को नगर के गुरूद्वारा बाग समाधा में पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ सीएम के पूर्व सलाहाकार जगदीश चौपड़ा व वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। गुरूद्वारा बाग समाधा के जत्थेदार हरवैल सिंह ने अतिथियों को सिरोपा भेंट करके उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को समारोह का निमंत्रण देते हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा कि संत-महात्मा भारतीय संस्कृति की सांझी विरासत है। मानवता की भलाई के लिए अनेक संत-महात्माओं व गुरूओं ने अपना अतुलनीय बलिदान दिया। बलिदान देने वाले इन संत-महात्माओं व गुरूओं की गौरवगाथा युवा पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हरियाणा की मनोहर सरकार उनके जयंतियों व बलीदान दिवसों पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में 24 अप्रैल को पानीपत में गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को राज्य स्तरीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है।
यह भी देखें:-

गौ माता ने बदल दी तकदीर… श्री गोरक्षनंद गौशाला के 26वें स्थापना दिवस पर लोक संपर्क विभाग की शानदार प्रस्तुति…

गौ माता ने बदल दी तकदीर… श्री गोरक्षनंद गौशाला के 26वें स्थापना दिवस पर लोक संपर्क विभाग की शानदार प्रस्तुति…

इस समारोह में गुरु तेग बहादुर की जीवनी को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पानीपत में आयोजित इस कार्यक्रम में भव्य पंडाल और भव्य दरबार साहिब सजाया जाएगा। दो बड़े लंगर हाल बनाए जाएंगे, जिनमें हजारों लोगों के एक साथ लंगर करवाने की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को रात में नगर कीर्तन होगा व 20 अप्रैल को प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें गुरुओं के जीवन से संबंधित और उनके द्वारा दी गई कुर्बानियों को दर्शाया जाएगा। संजय भाटिया ने कहा कि यह आयोजन कोई राजनीति नहीं बल्कि पूरी तरह से धार्मिक है। यह आयोजन पूरे समाज का है तथा इसमें कोई भी भाग ले सकता है। इस मौके पर अग्रवाल वैश्य समाज के जिला संयोजक तीर्थराज गर्ग, भाजपा मंडलाध्यक्ष हरीश शर्मा, निर्वतमान पार्षद नवीन भाटिया व रवि थनई मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *