विजेता खिलाड़ी मनीषा का किया गया जोरदार अभिनंदन

124
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         उपमंडल के गांव मुआना स्थित महाराणा प्रताप स्कूल में करनाल में आयोजित हुए राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री खेलों में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा मनीषा का विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने शिरकत की। छात्रा मनीषा का फूलों की मालाएं व पगड़ी पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया गया।
अपने संबोधन में अमरपाल राणा ने कहा कि छात्रा मनीषा ने यह स्थान पाकर सफीदों का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। उन्हे उम्मीद है मनीषा अब खेलों में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। आज खेलों में खिलाडिय़ों के लिए असंख्य अवसर प्राप्त हैं।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अजय राणा एवं प्रधानाचार्य सतीश कुमार, कोच पवन कुमार व प्रवीण प्रजापति विशेष रूप से मौजूद थे।
Advertisement