नशा कारोबारियों पर कसी जाएगी नकेल: डीएसपी आशीष कुमार

410
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के नए डीएसपी आशीष कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सफीदों क्षेत्र में नशे के कारोबारियों पर नकेल कसकर उनकी धरपकड़ की जाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि उनके पास नशे व उसके जुड़े कारोबारियों के बारे में कोई भी सूचना हो उसे तत्काल पुलिस के साथ सांझा करें तथा जानकारी देने वाले का नाम व पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। उनका प्रयास रहेगा कि सफीदों क्षेत्र का माहौल अच्छा व सौहार्दपूर्ण रहें तथा पुलिस-पब्लिक के बीच संबंध बेहद अच्छे रहे। आम लोगों की पुलिस के प्रति जो धारणा है उसे बदलने की हरसंभव कोशिश की जाएगी। इसके अलावा पुलिस कार्यप्रणाली में भी काफी सुधार किया जाएगा। उन्होंने सभी थानों व चौकियों में निर्देश जारी कर दिए हैं कि शिकायत आते ही उस पर कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा कोई भी शिकायत पेंडिंग स्थिति में ना रहे।
यह भी देखें:-

पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन के निवास पहुंचे बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजू मोर… दिया व्यापारियों को सीएम रैली का न्योता… देखिए लाइव…

पूर्व पालिका प्रधान राकेश जैन के निवास पहुंचे बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजू मोर… दिया व्यापारियों को सीएम रैली का न्योता… देखिए लाइव

उन्होंने महिला सुरक्षा पर बोलते हुए कहा कि महिला सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से सजग है। महिलाएं किसी भी आपातकालीन स्थिति में महिला हेल्पलाइन व डायल 112 का प्रयोग करके पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि वे पुलिस का सहयोग करते हुए गैर कानूनी कार्यों में लिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को दें ताकि समय रहते उन लोगों पर कार्रवाई करके क्राइम व नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement