अजय माहला बने राष्ट्रीय युवा हिन्दू वाहिनी के युवा जिलाध्यक्ष

एस• के• मित्तल
सफीदों,    गौसेवक अजय माहला को राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी का जिलाण्ध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से गौभक्तों में खुशी की लहर है। उनकी यह नियुक्ति प्रदेशाध्यक्ष विजय शाह ने की है। नियुक्ति पत्र देते हुए प्रदेशाध्यक्ष विजय शाह ने कहा कि उनकी यह नियुक्ति उनकी गौसेवा, युवाओं व हिंदू संस्कृति के प्रति उल्लेखनीय कार्यों को देखकर की है।
यह भी देखें:-

विकास के नाम पर लीपापोती… 3 अप्रैल के सीएम प्रोग्राम को लेकर पानीपत रोड पर सड़क बनाने में हो रही खानापूर्ति… बनते ही कईं जगह से टूट रही सड़क… देखिए लाइव रिपोर्ट…

विकास के नाम पर लीपापोती… 3 अप्रैल के सीएम प्रोग्राम को लेकर पानीपत रोड पर सड़क बनाने में हो रही खानापूर्ति… बनते ही कईं जगह से टूट रही सड़क… देखिए लाइव रिपोर्ट…

 

अपनी नियुक्ति पर अजय माहला ने प्रदेशाध्यक्ष विजय शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वे जल्द ही जिला कार्यकारिणी का गठन करके संगठन के कार्य का आगे बढ़ाएंगे।
Youtube पर देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!