कन्या स्कूल में एनएसएस शिविर आयोजित

114
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल     

सफीदों, नगर के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बीईओ रमेश कुमार की अध्यक्षता में एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में छात्रों ने स्कूल प्रांगण में सफाई अभियान चलाया तथा एक रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता व सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूक किया। अपने संबोधन में बीईओ रमेश कुमार ने कहा कि एनएसएस कैंप के माध्यम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

ग्रामीणों की काली दिवाली मनाने की धमकी: फतेहाबाद में कई गांवों में अभी नहीं हुई बारिश के पानी की निकासी

एनएसएस समाज सेवा का माध्यम है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा की भावना मन में रखनी चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी गीता देवी, रितू, गुरविंद्र, रजनी, कर्मवीर व अशोक कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।

Advertisement