अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर मालिक पर FIR: अंबाला पुलिस ने 3 महीनें पहले पकड़ा, 2.20 लाख जुर्माना का नहीं किया भुगतान

130
Quiz banner
Advertisement

 

हरियाणा के अंबाला जिले में अवैध खनन के धंधे में संलिप्त ट्रैक्टर के मालिक पर केस दर्ज किया गया है। खनन रक्षक ने 3 महीने पहले गांव केशोपुर निवासी रिंकु को अवैध खनन के साथ पकड़ा था। विभाग ने ट्रैक्टर-ट्राली को सीज करते हुए 2.20 लाख रुपए जुर्माना लगाया था। निर्धारित समय तक जुर्माने का भुगतान न करने पर खनन विभाग ने पंजोखरा पुलिस थाने में शिकायत सौंपी है।

असंध में CM फ्लाइंग ने पकड़ा धान खरीद का फर्जीवाड़ा: फूड माफिया का गरीबों के निवाले पर डाका, BG ओवरसीज में मिले चावल के 8 हजार बैग, दो इंस्पेक्टर सस्पेंड

5 अगस्त को पकड़ा था ट्रैक्टर-ट्राली

खनन अधिकारी राज कुमार ने बताया कि 5 अगस्त 2022 को खनन रक्षक संजीव कुमार की टीम ने अंबाला कैंट एरिया में कलरेहड़ी रोड पर अवैध खनन से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी थी। विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया था और आरोपी ट्रैक्टर चालक पर 2.20 लाख रुपए जुर्माना लगाया था।

पंजोखरा थाने में खड़ा है ट्रैक्टर-ट्राली

खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को पंजोखरा थाना परिसर में खड़ा किया था। नियमानुसार आरोपी को जुर्माने की राशि का भुगतान करने के लिए 3 माह का समय दिया गया था, लेकिन आरोपी ने अभी तक भी जुर्माने की राशि का भुगतान नहीं किया। अब पंजोखरा थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ माइनिंग एक्ट व धारा 379 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.अंबाला ADGP की कोठी पर शराब पीते हुए पकड़े पुलिसकर्मी: आरोपी पुलिस कर्मी विदेश मंत्रालय और STF अंबाला में तैनात; 5 पर केस दर्ज

.

Advertisement