तालाब में मिली युवक की लाश

142
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,           उपमंडल सफीदों के गांव भागखेड़ा के तालाब में शुक्रवार को पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मिली जानकारी के अनुसार किसी ने गांव भागखेड़ा के तालाब में एक युवक की लाश देखी। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को दी।
सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की आयु करीब 28 वर्ष बताई जाती है और तालाब के पास उसकी हीरो हौंडा मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है। यह मोटरसाइकिल समालखा के वाहन पंजीकरण अधिकारी द्वारा पंजीकृत है। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी
Advertisement