बावल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के कस्बा बावल की कोर्ट में एक केस में बहस करके बाहर निकली महिला एडवोकेट को 2 युवकों ने न केवल गालियां दी, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। बावल थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर में रहने वाली एडवोकेट सुमन भारद्वाज एक प्रॉपर्टी केस की सुनवाई के लिए बावल कोर्ट गई थी। कोर्ट के अंदर बहस करने के बाद जैसे ही सुमन बाहर निकली तो वहां गांव कनुका निवासी मुकेश पुत्र बहादुर और मुकेश पुत्र रोहताश दोनों मिल गए।
महिला एडवोकेट ने बताया कि दोनों ने उसे गंदी-गंदी गालियां दी और परिवार सहित मारने की धमकी भी दी। आरोपियों ने कहा कि बाहर चल तेरे साथ जो हम करेंगे, तू जिंदगी भर याद रखेगी। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों के साथ ही उनका प्रॉपर्टी का केस चल रहा है। बावल थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।