हरियाणा के जिले करनाल के करनाल क्लब में रविवार को ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन की अपनी लंबित मांगों को लेकर मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रदेशभर से करीब 220 कॉन्ट्रैक्टर ने हिस्सा लिया। मीटिंग के बाद सभी कॉन्ट्रैक्टरों ने PWD रेस्ट हाउस में जाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और अपनी मांगों का ज्ञापन उनको सौंपा। वहीं CM ने उन्हें उनकी मांगों को पूरा करने का उचित आश्वासन दिया।
पिछले चार माह से काट रहे चक्कर
ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के प्रधान अशोक जैन व सचिव विजय ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले 4 महीने से संघर्ष कर रहे है, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। 17 जुलाई से GST 12 से 18 प्रतिशत कर दिया गया, जिसको लेकर सभी कॉन्ट्रैक्टर में रोष है। उनकी मांग है कि 6 प्रतिशत का GST सरकार वहन करे। उनकी कुछ पेमेंट रुकी हुई है, जिसका समय रहते भुगतान किया जाए।
जानकारी देते एसोसिएशन के प्रधान अशोकजैन।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया आश्वासन
ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के सदस्यों की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आश्वासन दिया है कि उनकी सभी मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा।
प्रदेशभर से पहुंचे 220 ठेकेदार
ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के प्रधान अशोक जैन ने बताया कि मांगों को लेकर प्रदेश के सभी 22 जिलों से लगभग 220 ठेकेदार करनाल पहुंचे है और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।