एस• के• मित्तल
जींद, जींद जिले की सीआईए नरवाना पुलिस ने इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम के नेतृत्व में उचाना गांव से सट्टा की खाईवाली करते हुए एक युवक को काबू किया है। आरोपी के कब्जे से 2050 रुपए की सट्टा राशी बरामद की गई है । पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण वासी उचाना कलां के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि सीआईए नरवाना की एक टीम ASI अवतार सिंह के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध उचाना खुर्द गांव में मौजूद थी की टीम को खुफिया सूचना मिली कि संजय पुत्र लक्ष्मी नारायण अपनी दुकान के बाहर सट्टा की खाईवाली कर रहा है।
यह भी देखें:-
नगरपालिका चेयरमैन उम्मीदवार श्रीमती अरूणा जैन के प्रतिनिधि राकेश जैन ने “हर घर दस्तक” कैंपेन की शुरुआत पर क्या कहा… सुनिए लाइव…
गुप्त सूचना पर सीआइए टीम ने तुरंत रेड करके आरोपी को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्चा व 2050 रुपए की सट्टा राशी बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 74 दिनांक 24/2/2022 धारा 13A/3/67 Gambling Act थाना उचाना दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
YouTube पर यह भी देखें:-