चोरी की मोटरसाईकिल सहित एक काबू

एस• के• मित्तल
जींद, जींद जिले की नरवाना पुलिस ने एक युवक को चोरी की मोटरसाईकिल सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान प्रमोद कुमार उर्फ नारद पुत्र राममेहर वासी घासों कलां जिला जींद के रूप में हुई है। बता दें कि 18 फरवरी को मुदई संदीप वासी सुंदरपुर ने थाना शहर नरवाना में एक दरखास्त दी की वह किसी कार्यवश हरीनगर नरवाना आया था और गली नंबर 3 में अपनी बाइक हीरो HF deluxe नंबर HR 32G 1956 को खड़ी करके अपने परिचित के पास चला गया। थोड़ी देर बाद बाहर आकर देखा तो बाइक नहीं मिली जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 49 दिनांक 18/2/2022 धारा 379 IPC थाना शहर नरवाना दर्ज करके तफ्तीश अमल में लाई गई लेकिन आरोपी बारे सुराग पता न चल सका जिस पर उच्च अधिकारियों ने तफ्तीश CIA नरवाना की टीम को सौंपी । कल दिनांक 24/2/2022 को सीआईए नरवाना की एक टीम HC शमशेर के नेतृत्व में बराय गस्त पड़ताल अपराध बडनपुर रोड नरवाना पर मौजूद थी कि टीम को खुफिया सूचना मिली कि प्रमोद उर्फ नारद पुत्र राममेहर वासी घासो कलां जो चोरी की बाइक लिए हुए है और इस समय बडनपुर गांव की तरफ से नरवाना शहर की तरफ आने वाला है।
यह भी देखें:-

नगरपालिका चेयरमैन उम्मीदवार श्रीमती अरूणा जैन के प्रतिनिधि राकेश जैन ने “हर घर दस्तक” कैंपेन की शुरुआत पर क्या कहा… सुनिए लाइव…

नगरपालिका चेयरमैन उम्मीदवार श्रीमती अरूणा जैन के प्रतिनिधि राकेश जैन ने “हर घर दस्तक” कैंपेन की शुरुआत पर क्या कहा… सुनिए लाइव…

सुचना मिलते ही टीम ने तुरंत नाकाबंदी शुरू की थोड़ी देर बाद बिना नंबर की HF डीलक्स बाइक पर एक युवक तेज रफ्तार से आता दिखाई दिया। सीआइए टीम ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस पार्टी की नाकाबंदी देखकर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को बाइक सहित काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने बाइक गली नंबर 3 हरीनगर नरवाना से चोरी करना कबूल किया। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कारवाई अमल में लाई जा रही है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!