हरियाणा के पानीपत शहर से सटे गांव सिवाह के खेतों में शुक्रवार शाम को एक हादसा हो गया। खेतों में पानी देने गए एक वृद्ध किसान को करंट लग गया। उसे खेतों में अचेत पड़ा देख पड़ोसी किसानों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक का पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम होगा।
जानकारी देते हुए विजेंद्र कुमार ने बताया कि वे पांच भाई बहन हैं। जिनमें मंझला भाई नरेश कुमार (59) था। वह शुक्रवार दोपहर करीब 4:30 बजे गांव के ही स्थित अपने खेतों में पानी देने गया था। करीब 7 बजे पड़ोसी किसानों ने उसके अचेत पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, तो देखा कि नरेश का हाथ ट्यूबवेल के बटन की ओर था।
वह बटन को स्टार्ट करना चाह रहा था, मगर संदिग्ध परिस्थितियों में उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। नरेश के 5 बच्चे हैं। जिनमें दो बड़े बेटे की शादी हो चुकी है।