AAP नेत्री चित्रा सरवारा का ट्वीट: देश के सबसे गरीब अडानी का कर्जा माफ; अमीर जनता के 25 रुपए भी माफ करने से मना

 

केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘हर घर तिरंगा’अभियान की शुरुआत की है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत डिपो धारक राशन के साथ-साथ तिरंगा भी दे रहे हैं। सरकार के इस अभियान पर आम आदमी पार्टी की उत्तरी हरियाणा संयोजक चित्रा सरवारा ने ट्वीट कर तंज कसा है।

 

AAP नेत्री चित्रा सरवारा द्वारा किया गया ट्विट।

AAP नेत्री चित्रा सरवारा द्वारा किया गया ट्विट।

अंधेरी नगरी…NO FLAG NO FOOD

AAP नेत्री सरवारा ने लिखा-सरकारी बैंक SBI ने देश के सबसे गरीब व्यक्ति गौतम अडानी का 12 हजार 770 करोड़ का कर्जा माफ किया, लेकिन सरकारी राशान के डिपो वाले ने वहां से राशन लेने वाली अमीर जनता को झंडे का 25 रुपया माफ करने से मना कर दिया है।

यमुनानगर में युवक को जानवरों की तरह पीटा: दोस्तों से लिए 7 हजार रुपए नहीं लौटा पाया था; वीडियो हुआ वायरल

डिपो धारक को सख्त निर्देश, जबरदस्ती नहीं देंगे तिरंगा

खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अपर तिवारी ने कहा कि कोई भी डिपो धारक उपभोक्ता को जबरदस्ती तिरंगा लेने के लिए बाध्य नहीं करेगा। उन्होंने सभी डिपो धारकों को सख्त निर्देश भी जारी किए हैं। कहा कि अंबाला में कहीं भी जबरदस्ती तिरंगा नहीं बेचा गया है। अगर किसी को कोई शिकायत भी है तो वह सीधा उनके पास शिकायत कर सकते हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.
सुप्रीम कोर्ट में पंचायती चुनावों पर सुनवाई: हरियाणा सरकार ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!